वडोदरा: आभूषण की दुकान से दिनदहाड़े 22 लाख की लूटपाट



वडोदरा के तरसाली इलाके में पांच लूटेरों का एक गिरोह आभूषण की एक दुकान से आज 22 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गया. 

वडोदरा: वडोदरा के तरसाली इलाके में पांच लूटेरों का एक गिरोह आभूषण की एक दुकान से आज 22 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि लूटपाट तब हुई जब शीलाबेन सोनी दुकान पर अकेली थीं. शीलाबेन अपने पति के साथ दुकान चलाती हैं.दोपहर के करीब 1:30 बजे दो व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और कुछ गहने दिखाने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी.
तीन लूटरे बाहर इंतजार कर रहे थे. पुलिस आयुक्त मनोज शशिधर ने कहा कि बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेगी. मामले की जांच की जा रही है. 

Comments